India vs New Zealand, 5th T20I : KL Rahul breaks Virat Kohli's big record |वनइंडिया हिंदी

2020-02-02 70

KL Rahul, who averaged 56 in this series, recorded scores of 45, 39, 27, 57 not out and 56 in the five games against New Zealand. Rahul, who averaged 56 in this series, recorded scores of 45, 39, 27, 57 not out and 56 in the five games against New Zealand. The next-best batsman on the list is Munro, who has managed 163 runs in 4 innings at 40.75.

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में इतिहास रच दिया. एक टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं केएल राहुल. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 199 रन बनाए थे. वहीं, केएल राहुल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अब इस भारतीय ओपनर के 224 रन हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए. इस दौरान 16 चौके और 10 छक्के उनके बल्ले से निकले.

#INDvsNZ #TeamIndia #KLRahul